आज बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 212.33 अंक की गिरावट के साथ 48949.48 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 42.90 अंक की गिरावट के साथ 14807.90 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,892 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,417 शेयर तेजी के साथ और 413 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 62 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

निफ्टी के टॉप गेनर

एनटीपीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 115.55 रुपये के स्तर पर खुला।आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 105.80 रुपये के स्तर पर खुला।कोल इंडिया का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 158.35 रुपये के स्तर पर खुला।पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 227.20 रुपये के स्तर पर खुला।ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 120.25 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

एचडीएफसी का शेयर करीब 42 रुपये की गिरावट के साथ 2,421.95 रुपये के स्तर पर खुला।महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 764.80 रुपये के स्तर पर खुला।एचयूएल का शेयर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 2,379.70 रुपये के स्तर पर खुला।टीसीएस का शेयर करीब 28 रुपये की गिरावट के साथ 3,094.55 रुपये के स्तर पर खुला।एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 1,393.00 रुपये के स्तर पर खुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here