आज मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 440.41 अंक की गिरावट के साथ 49062.00 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 139.60 अंक की गिरावट के साथ 14802.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,643 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 603 शेयर तेजी के साथ और 954 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 86 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
देवी लैब का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 4,168.55 रुपये के स्तर पर खुला।सन फार्मा का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 702.35 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
हिन्डाल्को का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 413.75 रुपये के स्तर पर खुला।जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 740.45 रुपये के स्तर पर खुला।टाटा स्टील का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 1,187.25 रुपये के स्तर पर खुला।ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 111.70 रुपये के स्तर पर खुला।एचडीएफसी का शेयर करीब 46 रुपये की गिरावट के साथ 2,485.05 रुपये के स्तर पर खुला।