महामारी के चलते शेयर बाजार में दबाव महसूस किया जा रहा है। लेकिन इस बीच भी ढेर सारे म्यूचुअल फंड ऐसे हैं, जिन्होंने बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। इनमें से 3 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने तो एक साल में ही पैसा डबल से ज्यादा कर दिया है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन स्कीमों पर विचार कर सकते हैं।

सिप माध्यम से भी किया जा सकता है निवेश

म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) कहा जाता है। वैसे सामान्य बोलचाल में इसे सिप भी कहते हैं। सिप माध्यम से म्यूचुअल फंड में हर माह एक निश्चित धनराशि का निवेश किया जा सकता है। यह 500 रुपये सा 1000 रुपये महीना भी हो सकती है। हालांकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इसमें निवेश का तरीका लगभग वैसा ही जैसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में आरडी के माध्मय से निवेश का होता है।आइये सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों का नाम जानें और उनका 1 साल का रिटर्न।

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 124.66 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,24,656 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 116.60 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,75,910 रुपये हो गई होगी।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 111.83 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,11,826 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 105.12 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,70,957 रुपये हो गई होगी।

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपर्च्‍युनिटी स्कीम

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपर्च्‍युनिटी स्कीम ने एक साल में 111.44 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,11,439 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपर्च्‍युनिटी स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 92.96 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,65,617 रुपये हो गई होगी।

एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 93.74 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,93,744 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 83.77 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,61,504 रुपये हो गई होगी।

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 87.06 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,87,065 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 75.80 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,57,882 रुपये हो गई होगी।

एक्सिस स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 83.27 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,83,274 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने एक्सिस स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 79.29 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,59,477 रुपये हो गई होगी।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 80.62 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,80,623 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 64.11 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,52,475 रुपये हो गई होगी।

महिन्द्रा मनुलाइफ मिडकैप उन्नति योजना म्यूचुअल फंड स्कीम

महिन्द्रा मनुलाइफ मिडकैप उन्नति योजना म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 75.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,75,577 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने महिन्द्रा मनुलाइफ मिडकैप उन्नति योजना म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 74.24 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,57,171 रुपये हो गई होगी।

इंवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इंवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 66.07 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,66,067 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने इंवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 51.62 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,46,550 रुपये हो गई होगी।

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 63.08 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,63,083 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 47.51 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,44,564 रुपये हो गई होगी।

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड ने एक साल में 62.36 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस फंड में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,62,358 रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 1 साल में 52.81 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने का निवेश शुरू किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,47,121 रुपये हो गई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here