नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैट का आज उद्घाटन किया।

ये फ्लैट राष्ट्रीय राजधानी में डॉक्टर बी. डी. मार्ग पर स्थित हैं। करीब 80 साल से अधिक पुराने आठ बंगलों की जमीन पर सांसदों के लिए कुल 76 फ्लैट बनाए गए हैं। कोविड-19 के प्रभाव के बावजूद स्वीकृत लागत से लगभग 14 प्रतिशत की बचत के साथ और बिना अधिक समय लगे इन फ्लैटों का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैट के निर्माण में लागत से 14 प्रतिशत कम खर्च हुआ। इससे लगभग 30 करोड़ रुपए की बचत हुई।

ये है इन फ्लैट्स की ख़ासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परिसर के निर्माण में ग्रीन बिल्डिंग पहल को भी शामिल किया गया है। इसमें फ्लाई ऐश और निर्माण की पुरानी सामग्री, थर्मल इन्सुलेशन और ऊर्जा दक्षता का प्रयोग किया गया है। ये फ्लैट ऊर्जा कुशलता वाले एलईडी प्रकाश की फिटिंग, कम बिजली की खपत, वर्षा जल संचयन प्रणाली और छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए वीआरवी प्रणाली के तथा अन्‍य सामग्री से निर्मित किए गए हैं।

कार्यक्रम पश्चात लोकसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में किए ट्वीट

संसद भवन के पास बी.डी. रोड पर माननीय सांसदों के लिए नवनिर्मित 76 आवासों का लोकार्पण किया। इनका निर्माण तीन टावरों में किया गया है, जिनका नाम भारतीय संस्कृति की पोषक एवं जीवनदायिनी नदियों “गंगा, यमुना एवं सरस्वती” के नाम पर किया गया है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन तथा सरकार के सहयोग से सांसदों की आवास संबंधी समस्याओं का निराकरण तेजी से हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने सांसदों के कार्यालय बनाने की भी स्वीकृति दी है इससे उन्हें कार्य को व्यवस्थित करने में सहायता मिलेगी।
  • गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के साथ निर्माण कार्य में 30 करोड़ रुपए की बचत करने के लिए लोकसभा की आवास समिति, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी व लोकसभा सचिवालय तथा संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here