सामान्य भविष्य निधि (पीपीएफ) खाते में पैसे जमा करने पर कई सारे फायदे होते हैं। सबसे पहला फायदा है कि यहां पर बहुत अच्छा ब्याज मिलता है। दूसरा यह पीपीएफ अकाउंट कोर्ट भी जब्त नहीं कर सकता है। इसके अलावा पीपीएफ में जमा पैसे की सुरक्षा की गारंटी भारत सरकार देती है। वहीं पीपीएफ में जमा पैसे पर आयकर की छूट भी ली जा सकती है। पीपीएफ में इस वक्त 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं इस स्कीम पर मिलने वाला पूरा ब्याज भी आयकर से मुक्त होता है। इसके अलावा जिस साल में यह पीपीएफ का खाता पूरा होता है, उस साल मिले पूरे पैसे भी टैक्स फ्री होते हैं। पीपीएफ खाता 15 साल का होता है। इस पीपीएफ खाते में एक विकल्प ऐसा भी होता है कि जहां आप बिना निवेश किए ही फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कि क्या है यह फायदे की बात।

पहले जानें पीपीएफ खाते की बेसिक जानकारी

15 साल वाले पीपीएफ खाते को पोस्ट ऑफिस से लेकर बैंकों की चुनिंदा शाखाओं में खोला जा सकता है। यह खाता न्यूनतम 500 रुपये से खुल जाता है। इसके बाद हर साल इसमें कम से कम एक बार में 500 रुपये जमा करना जरूरी होता है। अगर चाहें तो पीपीएफ में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक भी जमा किया जा सकता है। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि पीपीएफ में अगर एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया तो अतिरिक्त जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलता है।

15 साल बाद मिलते हैं पीपीएफ पूरा होने पर मिलने वाले विकल्प

पीपीएफ खाता 15 साल में पूरा हो जाता है। ऐसे में आप पीपीएफ से पूरा पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन यहां पर इस विकल्प के अलावा अन्य 2 विकल्प भी मिलते हैं। आइये जानते हैं उनमें क्या फायदा छिपा है।

15 साल के बाद कैसे बढ़ा सकते हैं पीपीएफ खाता

अगर किसी का पीपीएफ खाता पूरा हो गया है तो वह इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकता है। इसमें निवेशक पूर्व की शर्त के साथ निवेश करता रहे तो यह खाता लिखित आग्रह के बाद 5 साल के लिए बढ़ा दिया जाता है।

अब जानिए बिना निवेश के फायदे का पीपीफ प्लान

15 साल बाद जब पीपीएफ पूरा होता है तो आपके पास एक और विकल्प होता है। यह विकल्प होता है बिना निवेश के इस पीपीएफ खाते को चलाना। इस विकल्प में पीपीएफ खाते में 15 साल में जो रकम ब्याज के साथ हो गई है, उस रकम पर हर साल पीपीएफ का तय ब्याज मिलता जाएगा, लेकिन आपको एक भी पैसा जमा नहीं करना होगा। इस तरह बिना निवेश के पीपीएफ के ज्याद ब्याज का फायदा लिया जा सकता है।

पीपीएफ में अगर 1000 रुपये महीने जमा किया जाए तो 15 साल में यह 325,457 रुपये हो जाता है।

अगर और निवेश से कितना तैयार हो सकता है पीपीएफ में फंड तो आगे पढ़ें

  • पीपीएफ में 2000 रुपये महीने जमा करेंगे पर 15 साल बाद 650,913 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 3000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 976,370 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 4000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 1,301,827 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 5000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 1,627,284 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 6000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 1,952,740 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 7000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 2,278,197 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 8000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 2,603,654 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 9000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 2,929,111 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 10,000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 3,254,567 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 11,000 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 3,580,024 रुपये वापस मिलेगा।
  • पीपीएफ में 12,500 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल बाद 40.68 लाख रुपये मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here