पुडुचेरी । किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटाए जाने के फैसले पर केंद्र शासित प्रदेश के सीएम वी. नारायणसामी ने खुशी जताई है। इस फैसले की तारीफ करते हुए नारायणसामी ने कहा कि वह हर दिन काम में दखल देती थीं। उन्होंने कहा कि हर दिन के प्रशासनिक काम में उनके दखल के चलते परेशानियां खड़ी हो रही थीं। उन्होंने कहा कि बीते 4 साल हमारी सरकार के लिए बेहद कठिन गुजरे हैं। किरण बेदी रोजाना के प्रशासनिक कामों में दखल देती थीं और इससे समस्या खड़ी हो रही थी। इसके साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में सांप्रदायिक ताकतें मजबूत नहीं हो सकेंगी क्योंकि लोगों ने सेकुलर पार्टियों को चुना है।

यही नहीं किरण बेदी को हटाए जाने के फैसले को उन्होंने अपनी जीत करार दिया। नारायणसामी ने कहा कि किरण बेदी के लगातार विरोध का यह असर है। पुडुचेरी में लोग सेकुलर पार्टियों को पसंद करते हैं और सांप्रदायिक तत्वों को यहां एंट्री नहीं मिलेगी। बता दें कि किरण बेदी को मंगलवार को राष्ट्रपति ने हटाए जाने का आदेश दिया था। उनके स्थान पर तेलंगाना के गवर्नर तमिलसाई सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नारायणसामी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि किरण बेदी पुडुचेरी में वेलफेयर स्कीमों को रोकने का काम कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि हमारे दबाव के चलते केंद्र सरकार ने बेदी को पद से हटाया है। यह पुडुचेरी के लोगों की बड़ी जीत है। किरण बेदी ने जनकल्याण की स्कीमों को रोका था। लेकिन अब जाकर पुडुचेरी के लोगों के अधिकारों की रक्षा हुई है। अब पुडुचेरी की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं। इस बीच दो अन्य विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत के संकट में है। बीते करीब एक महीने में पार्टी के 4 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here