मुंबई (एजेंसी) | सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती सहित 11 लोगों की गिरफ्तारी बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को नशीले पदार्थों की तस्करों के खिलाफ मुंबई में कुछ स्थानों पर छापेमारी की। वहीं मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के करनजीत उर्फ केजे नाम के व्यक्ति को कथित तौर पर हिरासत में लिया है।
एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, करनजीत कथित रूप से ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था, जिसका भंडाफोड़ जांच के तहत किया गया था। NCB के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एनसीबी के अधिकारियों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि उन्हें करनजीत के पास से कोई ड्रग्स मिला या वह किसके संपर्क में था? एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि करनजीत को शनिवार सुबह दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया और उससे पूछताछ चल रही है।
एनसीबी मुंबई के बांद्रा, खार, लोखंडवाला और पवई क्षेत्र सहित पश्चिमी उपनगरों में छापेमारी कर रहा है। अब तक, एनसीबी ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अभिनेता रिया चक्रवर्ती और उनके भाई, शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैम्युएल मिरांडा, नौकर दीपेश सावंत और कथित पेडलर्स जैद विलात्रा और अब्देल बासित परिहार, कैजान शामिल हैं। इस मामले में एनसीबी ने अब्राहिम, कर्ण अरोरा, अब्बास लखानी और अनुज केशवानी को भी गिरफ्तार किया है।
रिया, शिखा, मिरांडा, सावंत, विलात्रा और परिहार न्यायिक हिरासत में हैं। उनकी जमानत याचिका शुक्रवार को एक अदालत ने खारिज कर दी थी। एक हफ्ते पहले न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद अरोड़ा, लखानी और इब्राहिम को जमानत मिल गई थी।
बॉलीवुड के 15 सितारों पर एनसीबी की नजर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने कई अहम खुलासे किए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की नजर बॉलीवुड के उन 15 सितारों पर है जिनके नाम रिया ने लिए हैं। इन सितारों में से कुछ ड्रग की खरीद करते हैं, तो कुछ इसका इस्तेमाल करते हैं। एनसीबी की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि बॉलीवुड में ड्रग गिरोह की पैठ है जो सितारों तक नशे का सामान पहुंचाता है। एनसीबी की जांच में पता चला कि शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत सुशांत ड्रग की आपूर्ति के लिए लॉकडाउन के दौरान कूरियर सेवा का इस्तेमाल करते थे।
गौरतलब है कि एनडीपीएस विशेष अदालत ने शुक्रवार को रिया और शौविक के अलावा इस मामले में शामिल अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की भी जमानत याचिका खारिज कर दी।