नई दिल्ली (एजेंसी)। इंग्लैंड के लिए नौ साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है। इसमें इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी की भी भूमिका होगी जिसमें प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा। पीटरसन ने कहा कि भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा। कोहली वापस आ गए हैं। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी बेटी टीम नहीं चुनी है।

उन्होंने कहा कि, ”मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टो को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है। भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है। 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी बेस्ट टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी बेस्ट टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं।” इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने का हकदार है।

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि भारत सीरीज जीतेगा। मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है। इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर और बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी। इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और सीरीज जीतेगा।” उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय युवा खिलाड़ी इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here