सोनभद्र । चोपन नगर पंचायत उप चुनाव के लिए बुधवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व. इम्तियाज अहमद की पत्नी फरीदा बेगम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कक्ष में इम्तियाज की पत्नी भावुक हो गई। नामांकन के दौरान ब्लाक प्रमुख चोपन बबली, पूर्व ब्लाक प्रमुख डम्पू सिंह समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
इधर भाजपा ने सत्य प्रकाश तिवारी को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इम्तियाज अहमद की पत्नी फरीदा बेगम ने कहा कि असमय मेरे पति की हत्या कर दी गई। उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में आई हूं और उनके अधूरे सपने को पूरा करूंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पति ने चोपन शहर में तमाम विकास कार्य किये है।
बता दें कि नवम्बर 2017 में प्रदेश में नगर पंचायतों के चुनाव हुए थे। उस समय चोपन नपं से निर्दल उम्मीदवार इम्तियाज अहमद की लोकप्रियता के कारण दूसरी बार नगर पंचायत के अध्यक्ष चुने गए।इम्तियाज की लोकप्रियता के कारण ही उनके छोटे भाई उस्मान अली की पत्नी बबली निर्विरोध बीडीसी चुनी गई और फिर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनी। इसके बाद 2018 में इनके प्रति अविश्वास लाया गया लेकिन इम्तियाज के कारण निर्विरोध अविश्वास को रोकने में सक्षम रहे।
बता दें कि 25 अक्टूबर 2018 को इम्तियाज अहमद की हत्या कर दी गई। इस बार उप चुनाव में पूर्व अध्यक्ष की पत्नी फरीदा बेगम चुनाव मैदान में इम्तियाज अहमद के अधूरे सपने को पूरा करने में उतरी हैं। लोकप्रियता के कारण नामांकन के दौरान चोपन शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख डम्पू सिंह, अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह, अधिवक्ता अमित सिंह, अधिवक्ता एसके चौबे, श्यामा चरण गिरी, गीतांजली चौबे, श्याम सुंदर मिश्रा, आशा ताई, सुशीला दूबे, बचउ पांडेय आदि मौजूद रहे।