कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। इससे पहले, बिहार में बीजेपी द्वारा मुफ्त में वैक्सीन देने का ऐलान किया जा चुका है। वहीं, मध्य प्रदेश, असम, तमिलनाडु आदि राज्यों में भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कही जा चुकी है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, ”राज्य के लोगों को फ्री में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।” इसके अलावा, उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 5,949 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6.64 लाख हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,594 हो गई। उन्होंने कन्नूर में संवाददाताओं से कहा कि दिन में 5,268 लोग बीमारी से ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,01,861 हो गई जबकि वर्तमान में 60,029 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें विभिन्न वादों में से एक वादा मुफ्त में बिहार के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया करने का भी था। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा था, ”जैसे ही वैक्सीन तैयार हो जाएगी, यह राज्य की जनता को मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी।”
असम में हो चुका है फ्री में वैक्सीन देने का ऐलान
असम में भी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया जा चुका है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि उनके राज्य की जनता को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा, तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर का कहना था कि वैक्सीन बन जाने पर उनके राज्य की गरीज जनता और हेल्थ वर्कर्स को फ्री में दी जाएगी।
MP में गरीबों को फ्री में लगाई जाएगी वैक्सीन
मध्य प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार राज्य के हर गरीब निवासी को मुफ्त में कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। चौहान ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार चुनाव में भाजपा ने घोषणा की है कि गरीबों को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। यह टीका मध्य प्रदेश के गरीबों को भी भाजपा सरकार मुफ्त में देगी। इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्वीट किया था, ”जब से देश में कोविड-19 टीके का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई – ‘क्या हम ये खर्च वहन कर पाएंगे? आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्य प्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त टीका मिलेगा। हम यह जंग जीतेंगे।”