आज से ही भारत में ‘यस’ तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच रेलवे ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम कदम उठाए हैं और कुछ ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है। रेलवे ने एक-दो नहीं, बल्कि कुल मिलाकर करीब 86 ट्रेनें रद्द की हैं। यस तूफान में भी अगर ट्रेनें संचालित होती रहेंगी तो कोई अनहोनी हो सकती है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। कोई बड़ी दुर्घटना होने पर जान-माल का नुकसान भी हो सकता है।

रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उनमें नई दिल्ली से पुरी, भुवनेश्वर और यशवंतपुर को चलने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनें के रद्द होने की जानकारी रेलवे ने जारी की है और साथ ही इन 86 ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। ये ट्रेनें 23 मई से लेकर 28 मई तक के बीच में रद्द की गई हैं। तो अगर आप इन दिनों में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो पहले लिस्ट चेक कर लें। आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी ट्रेनें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here