एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर उन्हें याद किया है। स्वामी विवेकानंद को अपना गुरु बताते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया है, ‘मैंने जब खुद को खो दिया तो आपने तलाशा। जब मुझे पता नहीं था कि कहां चला जाए तो आपने मेरा हाथ पकड़ा। जब मैं दुनिया से भ्रमित हुई और कोई उम्मीद नहीं रही, तब आपने उद्देश्य दिया। आपसे बढ़कर कोई चीज और कोई ईश्वर नहीं है, मेरे गुरु। आप का मुझ पर अधिकार है।’ इसके साथ कंगना रनौत ने हैशटैग नेशनल यूथ डे और हैशटैग स्वामी विवेकानंद जयंती भी लिखा है। 

स्वामी विवेकानंद की जयंती को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कंगना रनौत की धर्म और आध्यात्म में काफी रुचि रही है। दिसंबर में ही उन्होंने अपने गांव में मां दुर्गा का मंदिर बनवाने का ऐलान किया था। यही नहीं करीब 4 साल पहले उन्होंने योग गुरु सूर्य नारायण सिंह को 2 करोड़ रुपये की कीमत का एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरु दक्षिणा के तौर पर उन्होंने यह अपार्टमेंट दिया था। दो बेडरूम वाले इस अपार्टमेंट को योग सेंटर के तौर पर तब्दील कर दिया गया था। 

कंगना रनौत के एक करीबी सूत्र ने बताया था कि उन्होंने गुरु जी के सम्मान में यह गिफ्ट दिया है। वह योग गुरु को अपने करियर की शुरुआत से ही अपनी मजबूती का आधार मानती रही हैं। गुरुजी ने कभी इसतरह की मांग नहीं की थी, लेकिन एक्टर ने अपनी ओर से गुरु को यह भेंट दी है। कंगना रनौत अकसर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर एक्टिव रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सवाल खड़े किए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here