नगर संवाददाता
वाराणसी। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दरिंदे ने बिटिया की अस्मत लूटने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा इलाके में रहने वाली बीस वर्षीय युवती को जबरदस्ती घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का मामला शुक्रवार को जैतपुर थाने पहुंचा।
युवती का आरोप है कि सुबह के वक्त वह घर के बाहर हैंडपंप से पानी भरने गई थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला कल्लू उसे जबरदस्ती खींचकर अपने घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने जब शोर मचाया तो कल्लू ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
युवती किसी प्रकार कल्लू के घर से बाहर निकली और परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन युवती को लेकर जैतपुरा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। आरोपी युवक को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।