विशेष संवाददाता

गाजियाबाद। जानलेवा हमले में घायल गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्रकार जोशी पर सोमवार को बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेंद को कारवाई न करने पर सस्पेंड भी किया गया है।

पत्रकार विक्रम जोशी सोमवार को जब अपने दो बेटियों के साथ जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को रोककर उनके साथ मारपीट के दौरान आरोपियों में से एक रवि ने विक्रम जोशी को गोली मार दी थी। घायल विक्रम को गंभीर हालत में गाजियाबाद के योशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दरसअल, विक्रम ने कुछ दिनों पहले विजय विहार के प्रताप विहार चौकी में अपनी भांजी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। कार्रवाई न होने पर बदमाश हावी हो गए और विक्रम पर जानलेवा हमला कर दिया. वरदात के समय पत्रकार की दोनों बेटियां साथ थीं।

स्मरणीय है कि विक्रम द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने से नाराज आरोपियों और उनके कई साथियों ने सोमवार रात घेर कर उन्हें बेहद करीब से सिर में गोली मारी।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विक्रम की शिकायत को लेकर लापरवाही बरती। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी गई है।।

इस बीच पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 6 पुलिस टीमें लगाई हैं.

गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में पत्रकार विक्रम जोशी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने 3 में 2 नामजद आरोपियों रवि और छोटू को पहले गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के सात साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गाजियाबाद पुलिस ने रवि और छोटू के अलावा मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हलका, अभिषेक मोटा और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को नामजद अभियुक्त आकाश बिहारी की तलाश है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

सीएम योगी ने मृतक जोशी के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही पत्नी को नौकरी और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here