शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, खेल सहित हर दिशा में हो रहा विकास 

वाराणसी। कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35-ए को निरस्त किए जाने की दूसरी बरसी बृहस्पतिवार को है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने वेबिनार आयोजित कर इन दो वर्षों में आए बदलाव पर चर्चा की। अध्य़क्ष संपूर्णानंद पांडेय ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने का असर दिखने लगा है। वहां सुरक्षा हालात पहले से बेहतर हुए हैं। इन दो वर्षों में घाटी में हिंसा में कमी आई है। सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबियां मिली हैं। जम्मू कश्मीर और लद्दाख आज शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, खेल सहित हर दिशा में विकास की लकीर उभरने लगी है।  लोग पहले की तुलना में खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि जम्मू कश्मीर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में व्यापार-व्यवसाय के लिए खुल रहे दरवाजे के भीतर अब निवेशक भी बेझिझक आने लगे हैं। मौजूदा वक्त में वहां के लोगों ने कोरोना के खिलाफ सख्त लड़ाई लड़ी। आज की तारीख में कोरोना टीकाकरण में अव्वल राज्यों में शामिल है। 

बता दें कि पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35-ए को निरस्त किया था और राज्य का पुनर्गठन कर उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के वेबिनार में वक्ता संदीप तिवारी ने कहा कि एक वो दौर था जब जम्मू कश्मीर का नाम आते ही पत्थरबाजी, बम, बंदूक, खून से लथपथ युवा, बदले की आग से आतंकी कैंप में भटक जाना-बस यहीं सब अखबारों की हेडलाइंस दशकों से चली आ रही थी। लेकिन 5 अगस्त 2019 के बाद से हालात तेजी से बदल रहे हैं। बीते साल ही जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव, बीडीसी चुनाव और डीडीसी के  चुनाव हिंसा रहित संपन्न हुए। आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से  जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद की राजनीति के लिए जगह नहीं बची। अलगाववादी नेताओं की बात कोई सुन नहीं रहा। जल्द ही सरकार वहां विधानसभा चुनाव भी कराएगी। 

स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा पांच अगस्त का दिन

बीते रविवार को विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास और रोप-वे के लोकार्पण के लिए मिर्जापुर आए मुख्यमंत्री योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि पांच अगस्त का दिन आने वाले समय में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी पांच अगस्त को अन्नोत्सव मनाने जा रहे हैं। प्रदेश के एक करोड़ गरीबों को एक दिन में पांच किलो अनाज दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि पांच अगस्त इसलिए भी जाना जाता है कि इसी दिन देश ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया गया। पांच अगस्त को ही अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here