पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास में देर रात एक बजे के क़रीब फाइटर जेट मिग-21 क्रैश हो गया। ट्रेनिंग के चलते  पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी कि बाघपुराना के पास ये विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक काफी देर सर्च ऑपरेशन चलाने के दौरान अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है।

इंडियन एयरफोर्स के अफसरों ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे है।

आपको बता दें कि फाइटर जेट मिग-21 को अपग्रेड भले ही किया गया हो लेकिन ये विमान न तो जंग के लिए और न ही उड़ान के लिए फिट हैं। दुर्घटनाग्रस्त हो रहे मिग-21 विमानों की वजह से कई पायलट्स जान भी गंवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here