जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस लाइन के करीब ग्रेनेड से हमला हुआ है. ग्रेनेड हमले में एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घायल SOG जवान है जो पुंछ का ही रहने वाला है. वहीं सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

पिछले कुछ दिनों में लगातार इसी तरह के हमलों के कारण सुरक्षाबल सतर्क हैं. कई दिनों से ये देखा जा रहा है कि आतंकी कहीं एक ग्रेनेड फेकेंगे या हल्के हमले करेंगें. माना जा रहा है कि ये स्लीपर सेल हैं जो हाल ही में एक्टिव हुए हैं और सुरक्षाबलों और आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. घाटी में लगातार सुरक्षाबल सख्त हैं, इस कारण पाकिस्तान और उसकी एजेंसी ISI ने हाईब्रिड वॉरफेयर शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों का मानना है कि हाल ही में नेताओं और पुलिसकर्मियों की हत्या में इसी तरह के आतंकी शामिल थे.

ये स्लीपर सेल हैंडलर्स द्वारा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए स्टैंडबाय पर रहते हैं. वह एक काम पूरा करने के बाद दूसरे काम के लिए आदेश का इंतजार करते हैं.

सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों ने कहा कि “हाइब्रिड” आतंकवादी पड़ोस में रहने वाला एक लड़का भी हो सकता है, जिसे आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए कट्टरपंथियों द्वारा स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है.

उन्होंने कहा, “ये आतंकियों की हताशा दिखाती है. अब, यह सॉफ्ट टारगेट को निशाना बना रहे हैं, वह टारगेट जो निहत्थे हैं और जवाबी कार्रवाई की संभावना नहीं है जैसे व्यवसायी (अल्पसंख्यक समुदाय सहित), कार्यकर्ता, राजनीतिक नेता बिना सुरक्षा और ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी.”

अधिकारियों ने कहा कि इसका उद्देश्य डर फैलाना और व्यवसायों और सामाजिक गतिविधियों को रोकना है जो “आतंकवादियों को टारगेट करते हैं”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here