सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक

इस बजट को लगता है शेयर बाजार ने एक 21 तोपों की सलामी दी है। आज सुबह बजट आया तो मार्केट धीमे रफ्तार से चल रहा था लेकिन जैसे-जैसे बजट के परिणाम आते गए, पूरा विश्लेषण होता गया मार्केट ऊपर की ओर उछलता ही चला गया । ऐसा कभी कभी मौका आता है कि सेंसेक्स 2000 -3000 के ऊपर या नीचे जाता हो। आज मुंबई बाजार स्टॉक एक्सचेंज 5% यानी 2314 अंक बढ़कर 48600 पर जा पहुंचा वहीं निफ़्टी 646 अंक बढ़कर 14281 अभी करीब 4.74% पर रहा बैंक निफ्टी सुबह तो धीरे था लेकिन शाम होते-होते उसमें जबरदस्त चढ़ाव आया। इसमें इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस सबसे काफी ऊपर है लेकिन कृषि के निकट कह देने वाली कंपनी यूपीएल नीचे अपना प्रदर्शन दिखाती रही

सेक्टर वाइज देखा जाए तो बैंक निफ्टी भी ढाई हजार के ऊपर जाकर क्लोज हुआ वहीं पर नियुक्ति फाइनेंसियल सर्विसेज लगभग 1100 अंक ऊपर वह और मिड कैप कंपनी अभी 276 अंक चढ़कर बंद हुई।

बजट के प्रभाव से भारत में इंफ्रा सेक्टर की कंपनियों में भी काफी उछाल देखा गया अल्ट्राटेक सीमेंट और श्रीराम सीमेंट जैसे कंपनियां भारी मुनाफे में रही।

पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप में जाने से ऑटो सेक्टर में दम भरा रहा। यहां पर टाटा मोटर्स 6% ऊपर जाकर बंद हुआ। सेक्टर में सरकार ने 223846 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है जिसमें कोरोना वायरस के लिए 35000 करोड़ है उन्होंने जल्द ही देश को दो और कोरोना वायरस की वैक्सीन देने की उम्मीद जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here