पेरिस। फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस्लामिक आतंकवाद और अलगाववाद से निबटने के लिए लगातार नए एलान कर रहे हैं। पिछले शुक्रवार को ही उन्होंने फ़्रांस के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाने के लिए सख़्त क़ानून लाने की योजनाओं की घोषणा की।
एक बहुप्रतीक्षित स्पीच में मैक्रों ने कहा कि फ़्रांस के अनुमानित 60 लाख मुसलमानों के एक अल्पसंख्यक तबक़े से “काउंटर-सोसाइटी” पैदा होने का ख़तरा है।
काउंटर सोसाइटी या काउंटर कल्चर का मतलब एक ऐसा समाज तैयार करना है जो कि उस देश के समाज की मूल संस्कृति से अलग होता है।
उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, “इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिससै आज पूरी दुनिया संकट में है. ऐसा हम केवल अपने देश में होता नहीं देख रहे हैं।”
मैंक्रो के इस बयान पर काफ़ी विवाद भी हुआ था और दुनिया भर के मुसलमानों की ओर से इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आई थी।