देबाशीष दत्ता
बहुचर्चित खोजी पत्रकार

कोलकाता । खुशियों के इस शहर मे, जो पिछले कुछ दिनों नागरिकता कानून को लेकर खुश नहीं था, गुरुवार को महायज्ञ होने जा रहा है पांच सितारा होटल में। समझ गये होंगे आप कि आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए भागीदार सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें अपने पसंदीदा खिलाडियो पर बोली लगाएँगी। नीलामी मे जो बीस छूटेगा, वही टीम के साथ अपनी पसंद को जोड पाएगा।

लगभग दो महीने तक अपनी धमक दिखाने वाला यह अव्वल ‘पैसा बटोर’ टूर्नामेंट देश के प्राइम टाइम को झपटने के फेर में है। हो सकता है सिर्फ एक मैच ही हो इस बार शाम सात बजे से।

टूर्नामेंट यदि सब कुछ ठीक रहा तो 29 मार्च से आरंभ हो सकता है। यदि इसे 55 से 57 दिन में निबटाना हुआ तो कुछ मैच शाम चार बजे भी हो सकते हैं।

इस नीलामी के दौरान हम देखेंगे कि किवी महारथी ब्रैन्डन मैकलम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जय मेहता, अभिषेक नायर और सीईओ बेन्जी के साथ खिलाडियों को चुनेगे।

अनिल कुम्बले किंग्स इलेवन पंजाब के बतौर मेन्टर नजर आएंगे तो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग र लक्ष्मीपति बालाजी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आस्ट्रेलियाई साइमन कैटिच को रायल चैलेन्जर्स बंगलुरू की जिम्मेदारी मिली है तो बदानी चुनेंगे राजस्थान रायल्स के लिए खिलाडी। जबकि हैदराबाद की ओर से लक्ष्मण के साथ होंगे ट्रेलर, मुथैया मुरलीधरन, ब्रेड हेडेन होंगे ।

मुम्बई इण्डियंस भी आकाश अंबानी, महेला जयवर्धने, जहीर खान और राहुल सान्घवी के साथ नीलामी मे शिरकत कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here