उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) देश के हर कोने में चुनाव लड़ने को तैयार है। इसी बीच हैदराबाद के सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा, ”योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे, इंशा’अल्लाह।” ओवैसी ने कहा, अगर हमारे हौसले बुलंद रहेंगे, मेहनत करेंगे तो सबकुछ होगा। मगर हमारी कोशिश यही है कि दोबारा उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार न बने।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान से सियासी बवाल मच गया है। हैदराबाद से सांसद ओवैसी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो ये बातें कहते नजर आते हैं। ओवैसी के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here