बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार चल रही है। इस सरकार में अधिकारी मंत्री की बात नहीं सुन रहा है। जनता ने हमें अवसर दिया था। लेकिन, हमें कुर्सी का लालच नहीं था। आज अपराध चरम पर पहुंच गया है। इस सरकार में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। 

तेजस्वी गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि गोपालगंज जिले में तीन मंत्री हैं। लेकिन, बाढ़ जैसी भयानक आपदा का समाधान सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने में अब तक अक्षम साबित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हम सिंचाई, दवाई, पढ़ाई, सुनवाई, कमाई को प्रमुखता देने की बात करते हैं। आज राज्य में लाख से अधिक कर्मियों के पद रिक्त पड़े हैं। बेईमान सरकार से रोजगार की उम्मीद नहीं की जा सकती। यादव ने कहा कि हमारी पार्टी सड़क से सदन तक जनता की आवाज हमेशा से ही उठाती रही है। 

तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना देश हित में है। इसका लाभ आने वाले दिनों में हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। यह सरकार लोगों को सता रही है। ब्लॉक या थाना में घूसखोरी बढ़ गई है। कानून बनाने से नहीं होगा। कानून का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार की सात निश्चय योजना धरातल भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है। 

पहले राजद कांग्रेस की सरकार में प्याज का भाव बढ़ने पर वर्तमान सरकार वाले लोग महंगाई डायन का नारा देते थे। अब पेट्रोलियम पदार्थ सहित अन्य सामग्रियों की महंगाई बेलगाम बढ़ गई है। अब इस सरकार के लिए महंगाई भौजाई और महबूबा बन गई है। 

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अथवा विधायक व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की। श्रद्धांजलि सभा को स्थानीय विधायक व पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद के पुत्र प्रेमशंकर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक व राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू आदि ने संबोधित किया। मंच का संचालन इम्तेयाज अली भुट्टो ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here