नई दिल्ली। शनिवार से देश में कोरोना महामारी के खिलाफ शुरू किए गए वैक्सीन अभियान को लेकर भारत की प्रशंसा दुनिया भर में हो रही है। पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल से लेकर आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका समेत तमाम दूसरे देशों की मीडिया में भी भारत में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन अभियान को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के अलावा अमेरिका के कई समाचार पत्रों में यह खबर पहले पेज पर प्रमुखता से छापी गई है। पाकिस्तान के समाचार पत्रों ने भी इसकी कवरेज की है, लेकिन वहां की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसकी ज्यादा चर्चा है।

बांग्लादेश के द डेली स्टार ने लिखा है कि भारत ने विशाल टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से शुरू किए गए अभियान की तारीफ की गई है और यह भी भरोसा जताया गया है कि जल्द ही बांग्लादेश को भी भारत से वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। पीएम मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत जब विदेशों को वैक्सीन की आपूर्ति करेगा तो ढाका उसमें प्राथमिकता के तौर पर होगा। नेपाल के प्रमुख न्यूजपेपर द हिमालयन ने भी इस खबर को पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है और भारत के तीन दिवसीय दौरे पर गए नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली की वैक्सीन आपूर्ति को लेकर हुई वार्ता का जिक्र किया है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान के सबसे बड़े अंग्रेजी समाचार पत्र द डॉन ने एक विदेशी एजेंसी की तरफ से जारी विस्तृत खबर प्रकाशित की है और हेडिं‍ग लगाई है कि ‘भारत के मोदी ने सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की’। पिछले कुछ दिनों से यह समाचार पत्र भारत में वैक्सीन अभियान की तैयारियों के साथ ही इसके साथ जुड़ी आशंकाओं को भी विस्तार से कवरेज दे रहा है। 

इसने एक अन्य खबर यह प्रकाशित की है कि पाकिस्तान सरकार ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। यह साफ नहीं है कि भारत में निर्मित यह वैक्सीन पाकिस्तान किस तरह से हासिल करेगा। बहरहाल, पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भारत के अभियान की चर्चा ज्यादा है और अपनी सरकार की तरफ से कोरोना टीकाकरण के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए जाने पर अफसोस भी जताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here