टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन का दौर जारी है. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में आज सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई. भारतीय जोड़ी इस राउंड में 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही. इस से पहले क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में सौरभ और मनु भाकर ने 582 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था और दूसरे राउंड में जगह बनाई थी.
दूसरे राउंड में सौरभ ने 96 और 98 के स्कोर के साथ कुल 194 अंक बनाए लेकिन मनु 186 (92 और 94) अंक स्कोर कर सकी. इसके साथ ही भारतीय जोड़ीं फाइनल की रेस से बाहर हो गई. क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में सौरभ और मनु से एक अंक पीछे रही चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग की जोड़ी ने दूसरे राउंड में 387 एवं रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव ने 386 अंक बनाकर पहले दो स्थान हासिल किए. इनके बीच अब स्वर्ण पदक का मुकाबला होगा. तीसरे स्थान पर रहीं यूक्रेन की ओलिना कोस्तियेच और ओलेह ओमलेचुक की जोड़ी चौथे स्थान पर रहें सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच के साथ कांस्य पदक के लिये खेलेंगे.
इस से पहले सुबह खेले गए पहले राउंड में भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया था. क्वालीफिकेशन के पहले चरण में सौरभ ने 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाए जबकि मनु ने 286 (97, 94 और 95) अंक हासिल किए. चोटी की आठ टीमों ने अगले राउंड में प्रवेश किया. इसी इवेंट में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की एक अन्य भारतीय जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहीं और पहले राउंड में ही स्पर्धा से बाहर हो गयी. अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाए.
इस से पहले सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन तब भी उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था.