मोदी सरकार में ही हुआ है सर्वाधिक विकास

भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से नेशन टुडे की राजनीतिक संपादक अनिता चौधरी की बेबाक़ एक्सक्लूसिव बातचीत

बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी नड्डा की नयी टीम का गठन लगभग हो चुका है | टीम नड्डा के हर मोर्चे की अध्यक्षता और ज़िम्मेदारी भी तय हो चुकी है | भारत की दक्षिणपंथी विचारधारा के साथ हिंदुत्व का झंडा बुलंद करने वाली राजनितिक पार्टी बीजेपी के लिए सबसे चुनौतीभरा कोई मोर्चा अगर है तो वो है उसका राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा |

जमाल सिद्दीकी का भव्य स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस मोर्चे की ज़िम्मेदारी नागपुर के ज़माल सिद्दीकी को दी है | जमाल सिद्दीक़ी साहब को ये ज़िम्मेदारी ऐसे वक़्त में दी गयी है , जब भारत का मुस्लिम समुदाय बीजेपी की मोदी सरकार से बेहद खफा ही नहीं बल्कि ऐसे नरेटिव सेट कर रहा है कि भारतीय मुस्लमान अलग अलग मसलों को लेकर मोदी सरकार से खैफजदा है | पूरी एकजुटता के साथ वो बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किये हुए है |

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अप्ल्संख्यक मोर्चा अध्यक्ष ज़माल सिद्दीक़ी जब पद ग्रहण करने बीजेपी मुख्यालय पहुँचे तो नेशन टुडे ने इन्ही मसलों पर ज़माल सिद्दीक़ी साहब से खुल कर बातचीत की |

भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय मे पद भार ग्रहण करते हुए

ज़माल साहब ने ये माना कि कहीं न कहीं संवाद को लेकर बीजेपी और देश के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच दूरी रही है । मगर उन्होंने ये भी कहा कि अगर देश के मुसलामानों का सबसे ज्यादा विकास मोदी सरकार में ही हुआ है | ज़माल सिद्दीक़ी ने विश्वास जताया कि वे इस विकास को ध्यान में रखते हुए रूठे अल्पसंख्यक समुदाय को मानाने में जरूर कामयाब रहेंगे |

जमाल सिद्दीक़ी ने ओवैसी को जिन्ना का अनुआयी बताते हुए ये दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की अल्पसंख्यक जनता उनको जरूर बैरंग लौटाएगी | नेशन टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते हुए और किन किन अहम् मुद्दों पर बेबाकी से वो बोले इसके लिए वीडियो अवश्य देखें।