नई दिल्ली। इस समय देश में 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 80 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल बिक रहा है. बीते 9 दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल और महंगा न हो इस बार में कोई भी निश्चित तौर पर नहीं कह सकता. इसलिए अब ज्यादातर लोग सस्ती मोबिलिटी के लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन को विकल्प के तौर पर देख रहे है। क्योंकि पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन बेहर सस्ते पड़ते है।
वेबसाइट न्यूज 18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार जहां पेट्रोल और डीजल आधारित फोर व्हीलर पर प्रति किलोमीटर 9 रुपये और 6 रुपये का खर्चा आता है। जबकि EV और CNG व्हीकल पर प्रति किलोमीटर केवल क्रमश: 1 रुपये और 2.5 रुपये का खर्चा आता है। ऐसे में EV और CNG व्हीकल पेट्रोल और डीजल वाहन की अपेक्षा बहुत सस्ते पड़ते है।
यदि आप अपने इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को घर में चार्ज करते है और उसमें 40KW की बैटरी लगी हुई है। तो उसे चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है और ऐसे में जो प्रति किलोमीटर इलेक्ट्रिक व्हीकल रनिंग कॉस्ट आती है वह केवल 1 रुपये प्रति किलोमीटर आती है।
फास्ट चार्जर से बढ़ जाती है EV की रनिंग कॉस्ट- बेशक फास्ट चार्जर से आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को जल्दी चार्ज कर सकते है। जैसे कि 40KW बैटरी वाले फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल को केवल 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। लेकिन इस दौरान इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की रनिंग कॉस्ट करीब 6 रुपये प्रति किमी बढ़ जाती है। जो कि CNG फोर व्हीलर की अपेक्षा काफी महंगी है।
ऑटो कंपनी ने इसके लिए निकाला ये रास्ता- ऑटो कंपनियों ने रनिंग कॉस्ट को ध्यान में रखकर हल्के फोर व्हीलर बनाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। क्योंकि इन वाहनों में छोटी बैटरी का यूज करना होता है। जिसको चार्ज करने में समय और पैसे दोनों की बचत होती है। आपको बता दें महिंद्रा ने eVerito कार लॉन्च की थी. जिसमें कंपनी ने 16 kw की बैटरी का यूज किया है. जो 180 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।
सरकार देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए EV वाहन खरीदने पर सब्सिडी दे रही है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस और रोड़ टैक्स का माफ कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार EV को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन के निर्माण में तेजी ला रही है।
ये कंपनी लॉन्च कर चुकी है EV वाहन- यदि टू व्हीलर में बात की जाए तो बजाज, Ather energy और Hero जैसी कंपनी अपने वाहन लॉन्च कर चुकी है। वहीं फोर व्हीलर EV में Tata Motor ने Tigor और Nexon EV, MG Motors ने ZS EV, Hyundai ने Kona Electric और Mahindra ने eVerito इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। देश में जल्द ही अमेरिकी EV निर्माता टेस्ला भी अपनी कार लॉन्च करने वाली है।