विशेष संवाददाता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया। मंत्रालय (mantralaya )के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित भी मिल रहे हैं। यह चिंता की बात है। ऐसे मरीजों में पहले से कोई लक्षण नहीं दिखता है। चूंकि वे स्वस्थ दिखते हैं इसलिए इनसे संक्रमण के फैलने का ज्यादा खतरा रहता है। अब तक दुनियाभर में 30% से ज्यादा संक्रमित मिले हैं, जिनमें पहले से कोई लक्षण नहीं थे।

इस बीच कोरोना( corona) के मरीजों की संख्या देश में 5502 तक पहुंच गई है। नए 773 संक्रमित मिले जबकि 35 की मौत हो गई। 149 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।

मेडिकल स्टाफ के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल लॉन्च

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ ( medical staff) में संक्रमण के फैलने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि कैसे कोरोना के इलाज में लगे मेडिकल स्टाफ कोरोना से बचे रहें। उन्हें सही तरीके से ट्रेनिंग ( training) दी जाएगी। इसके लिए मानव संसाधान विकास मंत्रालय ने एक ट्रेनिंग मॉड्यूल ‘दीक्षा’ लॉन्च(launch ) किया है। इसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल, एनसीसी कैडेट, रेड क्रॉस सोसयाइटी और सभी प्रकार के वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। मेडिकल स्टाफ को एम्स ( aiims) की तरफ से भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

ट्रांसमिशन चेन तोड़ने की कोशिश

अग्रवाल ने कहा कि कोरोना फैलने से रोकने के लिए चेन ऑफ ट्रांसमिशन ( transmisson)को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए गाइडलाइन तैयार की गई है। राज्य सरकारें उसका पालन कर इसे रोकने में जुटी हैं। हाइपरटेंशन और डायबटीज से ग्रसित मरीजों का डेटा ( data) निकालकर उन्हें सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। केरल के पथानमथिट्‌टा में तकनीक का इस्तेमाल करके संदिग्ध मरीजों की पहचान की जा रही है। इसके लिए वॉर रूम और क्लस्टर्स ( clusters ) बनाए जा रहे हैं। क्वारैंटाइन में रह रहे लोगों को मनोवैज्ञानिक सलाह दी जा रही है। दरअसल, केरल में विदेश से लौटे कई लोगों पर ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने का आरोप है। ऐसे में केरल सरकार सभी को संदिग्ध मानकर उन पर नजर बनाए हुए है।

अग्रवाल ने बताया कि हाइड्रोक्लोरोक्वीन की कमी नहीं है और आगे भी कोई कमी नहीं होने देंगे। लेकिन, इसके इस्तेमाल पर हम काफी सतर्क हैं। उन लोगों को यह दवा दी जा रही है जिन्हें इसकी जरूरत है। रजिस्टर्ड डॉक्टर ( registerd doctor ) की सलाह पर ही इसे दिया जा रहा है।

इस बीच देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 5502 हो गई। बुधवार को महाराष्ट्र में 60 और नए केस मिले। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1078 हो गई। मुंबई के बांद्रा वेस्ट ( bandra west )स्थित एक अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घटिया क्वालिटी के पीपीई किट दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में भी 22, राजस्थान में 20 और आंध्रप्रदेश में 15 नए पॉजिटिव मिले।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 773 नए संक्रमित मिले और 35 मरीजों की मौत हुई। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5502 हो चुका है, इनमें से 402 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 149 की मौत हो चुकी है। वहीं, covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को देशभर में संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here