केंद्रीय मंत्री चौबे ने भगवान श्री राम की प्रथम कर्मभूभि, बक्सर में श्री राम कर्मभूमि न्यास के तत्वावधान में विश्व सनातन संस्कृति समागम…राम राज्य की ओर एवं वामनेश्वर श्री राम कर्मक्षेत्र महाकुंभ के आयोजन के अवसर पर आमंत्रित किया। यह आयोजन 7 नवम्बर से शुरू होकर 15 नवम्बर 2022 को पांच आयामों में सम्पन्न होगा। इस योजना के तहत यज्ञ संस्कृति की आदि भूमि सिद्धाश्रम बक्सर में श्री लक्ष्मी नारायण वैदिक महायज्ञ, श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ, श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, पुरूषार्थ चतुष्टय श्रीराम प्रज्ञा ज्ञान यज्ञ (अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी) एवं श्री राम लोकमंथन ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया है। यह विराट आयोजन सिद्धाश्रम बक्सर को केंद्र में रखते हुए भगवान श्री राम की मर्यादा को प्रत्येक भारतीयों के मनमंदिर व व्यवहार में स्थापित करने के अभियान का शुभारंभ है। जगत्गुरु रामभद्राचार्य जी श्रीरामकथा कहेंगे, वहीं जगत्गुरु अनन्ताचार्य जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा कही जाएगी।


इस अवसर से शुरू होने वाले अभियान को अभिव्यक्त करने वाली संकल्पना ‘‘मुझ में राम’’ नाम का लोगो भी उन्होंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेंट की।