दिल्ली (एजेंसी) । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेतुल आधारित सोया उत्पादों का निर्माता कंपनी के 22 ठिकानों पर छापेमारी करके 450 करोड़ रुपए का कालाधन पकड़ा है। वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के बेतुल और सतना, महाराष्ट्र के सोलापुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छापेमारी की गई थी।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 8 करोड़ रुपए कैश और 44 लाख रुपए से अधिक विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। 9 बैंक लॉकर्स भी मिले हैं। कारोबारी समूह ने 259 करोड़ की बेनामी आमदनी की घोषणा की है, जिन्हें कोलकाता स्थित शेल कंपनियों में लगाया गया है। 

मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि डिजिटल सबूतों के तौर पर लैपटॉप, हार्ड ड्राइव्स, पेन ड्राइव्स भी जब्त किए गए हैं। अब तक 450 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here