तमिलनाडु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां झूठी शान के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। 21 साल के युवक की बेरहमी से पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक को प्यार के बदले मौत की सजा दी गई। प्रेम प्रसंग का पता चलने पर लड़की के पिता और उसके भाइयों ने तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक 21 साल के लड़के को पीट-पीटकर मार डाला गया। 21 साल का भारतीराजा अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था जहां उसके परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी। परिवार वाले किसी दूसरे लड़के से अपनी लड़की की शादी करने वाले थे जिसके सिलसिले में युवक गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था। इस मामले में हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भारतीराजा (21) डिंडीगुल जिले के नाथम के पास पुडुपट्टी का रहने वाला था। उसने कैटरिंग की पढ़ाई की थी और सिरुमलाई के एक निजी होटल में काम करता था।

भारतीराजा को तमिलनाडु के मुंगिलपट्टी के मुलई नगर की रहने वाली 20 साल की परमेश्वरी नाम की लड़की से प्यार हो गया था। दोनों पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे। जब लड़की के परिवार को भारतीराजा के साथ उसके रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने उसकी शादी किसी और से करने का फैसला किया।

परमेश्वरी ने जब भारतीराजा को अपनी शादी के बारे में बताया तो वह अपने दो दोस्तों के साथ, सोमवार को परमेश्वरी के घर पहुंच गया। भारतीराज को घर के बाहर देखकर, परमेश्वरी के माता-पिता, भाई मलाइचामी और रिश्तेदारों की भारतीराजा के साथ बहस हो गई।

गुस्से में परमेश्वरी के भाई ने एक पत्थर उठा कर भारतीराज पर हमला कर दिया। लड़ाई में गंभीर रूप से घायल भारतीराजा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना नाथम के पुलिस को दी गई। वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नाथम सरकारी अस्पताल भेज दिया।

भारतीराजा के पिता सेतुराजन ने आरोप लगाया कि परमेस्वरी के परिवार ने प्लान बनाकर उनके बेटी की हत्या की है। उन्होंने कहा कि भारतीराजा को पहले नाथम आने के लिए कहा गया जहां उसे पीट-पीटकर मार डाला गया।

पुलिस ने परमेश्वरी के पिता रासु (63), मां अलकुनाची (58), भाई मलाइचामी (33) और दूसरे भाई बालकुमार (28) को गिरफ्तार कर नाथम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here