पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ओर तो भारत को धमकी दी है वही दूसरी ओर यह भी कहा कि भारत के फ्लैग मार्च से उनको डर भी लगता है।

रविवार को इमरान खान ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पार भारत अपने सैन्य हमले जारी रखता है तो पाकिस्तान मूक दर्शक बना नहीं रहेगा।’

असल में , पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत जवाबी कार्रवाई करता है। इस जवाबी कार्रवाई से इमरान खान बौखला गए हैं।

एक अन्य ट्वीट में इमरान खान ने कहा,’भारत एलओसी के पार लगातार फायरिंग करता है और स्थानीय लोगों को निशाना बनाता है। संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद को इस मामले दखल देने की जरूरत है। राष्ट्र संघ सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) भारतीय गतिविधि पर नजर रखे और कश्मीर का दौरा करे। हमें भारतीय सेना के फ्लैग ऑपरेशन से डर लगता है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here