आपके फायदे की बात
पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करने से अब सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। बैंकों की जमा योजनाओं में ब्याज दर घट जाने से उनमें पैसा लगाने पर अब पहले की तरह फायदा नहीं मिलता है। लेकिन पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है। मेहनत की गाढ़ी कमाई को सही जगह पर बिना जोखिम के निवेश करना काफी फायदेमंद साबित होता है।
पैसा रहेगा 100 प्रतिशत सुरक्षित
पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश किए गए पैसे के 100 फीसदी सुरक्षित रहने की गारंटी होती है। पोस्ट ऑफिस की ऐसी कई स्कीम्स हैं, जिनमें निवेश कर के अच्छा-खासा फायदा उठाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम्स हैं जो छोटी बचत के लिहाज से बड़े काम की हैं। पोस्ट ऑफिस की इन छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने से न सिर्फ सरकारी गारंटी मिलती है बल्कि, अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। आयकर में सेक्शन 80 सी के तहत इसमें 1.5 लाख रुपये के प्रति वर्ष के निवेश पर टैक्स छूट मिलता है। ऐसे में आप इन योजनाओं का फायदा उठा ले सकते हैं।
बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं। इस समय योजना पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस पर मिलने वाला ब्याज तिमाही दर तिमाही आधार पर अकांउट में क्रेडिट किया जाता है। अच्छी बात ये है कि इस योजना में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट की सुविधा भी मिलती है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। नेशनल सेविंट सर्टिफिकेट बिल्कुल फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही होती है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की तरह इस स्कीम पर भी ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इस स्कीम पर आपको 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जिसकी गणना सालाना आधार पर होती है। लेकिन, इस पर मिलने वाले ब्याज की राशि स्कीम के मैच्योरिटी पर मिलती है। इस स्कीम में भी जमा राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
कम जोखिम के साथ निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मंथली इनकम स्कीम में आपको 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं ब्याज की रकम हर माह आपके बचत खाते में डाली जाती है। जबकि मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) की अवधि स्कीम 5 साल की है, जिसे आगे भी 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। डाकघर की स्कीम होने के नाते यह पूरी तरह से रिस्क फ्री होती है। आप इस खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये रख सकते हैं। हालांक, इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है। अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो इसके लिए 9 लाख रुपये तक की लिमिट है।
किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजना में किसान विकास पत्र आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। आप इसे नजदीक के डाकघर में जाकर खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआत 1000 रुपये से होती है। यह एक तरह का प्रमाण पत्र होता है, जिसे आप पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते है। इसे बॉन्ड की तरह प्रमाण पत्र रूप में जारी किया जाता है। सरकार की ओर से तय ब्याज मिलता है। सरकार हर तीन महीने के लिए ब्याज दरें तय करती हैं। 6.9 फीसदी की ब्याज दर के आधार पर इस स्कीम के तहत 9 साल और 2 महीने यानी 110 महीनों में आपका पैसा डबल हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तरह ही है, लेकिन इसमें बैंकों से ज्यादा फायदा मिलता है। पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट नाम से भी एक योजना होती है, जिसकी मैच्योरिटी 5 साल के लिए होती है। इस योजना में न्यूनतम 200 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इस योजना के लिए पहले 3 साल के लिए 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। जबकि पांचवें साल में इसपर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलती है। इसपर मिलने वाला ब्याज सालाना तौर पर मिलता है। लेकिन, इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि इस योजना के तहत तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है। इस योजना पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है।