गुरुग्राम । इस समय गलत कारणों से कट्टर तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद और उसके अनुयायी कोरोना बाँटने के चलते दुनिया भर मे चर्चा का विषय बने हुए हैं। विभिन्न आपराधिक धाराओं मे साद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस उसकी तलाश मे लगी है।
देश मे कैराना वायरस फैले होने के बावजूद डाक्टरी सलाह को धता बता कर निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का जलसा करने वाले मौलाना साद कांधलवी के फरार होने के बाद से ही पुलिस उसको ढूंढने में लगी है। अब साद के हरियाणा में होने की जानकारी सामने आयी है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार ने साद की लोकेशन ट्रेस कर ली है और उसे पकड़ने के लिए एक टीम का गठन भी कर लिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां मौलाना साद को पकड़ने के लिए अब ट्रैप भी लगा रही हैं। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि मौलाना साद हरियाणा में है तो उसे दो दिन में धर दबोचा जाएगा ।
खंगाले जा रहे नूंह के इलाके
बताया जा रहा है कि मौलाना साद के हरियाणा में होने की जानकारी सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस टीम बना कर नूंह के तमाम इलाकों को खंगाल रही है । इसके साथ ही कई मस्जिदों में भी मौलाना साद की तलाश की जा रही है।हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने अभी तक हरियाणा से संपर्क नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि वे भी जल्द ही हरियाणा सरकार से संपर्क करेंगी।
टीम में कौन इस बात की जानकारी नहीं
मौलाना साद को पकड़ने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से गठित टीम में कौन-कौन होगा और ये किस के निर्देशन में काम करेगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. बस सरकार की तरफ से यही कहा जा रहा है कि मौलाना साद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नूंह में होने की सूचना
अनिल विज ने कहा कि उन्हें सूचना मिली हे कि मौलाना साद नूंह इलाके में कहीं छुपा हुआ है लेकिन खुफिया एजेंसियां अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं साद के उत्तर प्रदेश में भी कहीं होने की सूचना मिली है। खबर दिल्ली के जामिया इलाके में भी उसके छिपे होने की है। विज ने कहा कि यदि साद हरियाणा में है तो सरकार किसी भी सूचना को नजरअंदाज नहीं करेगी और दो दिन में उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।