कोरोना वायरस के प्रकोप से सारा जगत डरा हुआ है। हर घंटे इसके आंकड़े कम होने की वजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। कई नामी हस्तियां इसका शिकार हो चुकी हैं ।

एक फिलूम स्टार और उसका परिवार कोेरोना पॉजिटिव होने के बाद उससे उबरने में सफल हुआ है। ‘रॉक ऑन’, ‘जल’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पूरब कोहली अपनी फैमिली सहित कोरोन पॉजिटिव हो गए थे।

एक्टर पूरब कोहली अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने और परिवार के कोरोना वायरस की चपेट में आने की पूरी कहानी बताई। हालांकि अब वो और उनका परिवार कोरोना से जंग जीत चुका है। पूरब ने कोरोना होने और फिर ठीक होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विस्तार से दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमें सिर्फ फ्लू था और थोड़े लक्षण थे। हमारे डॉक्टर ने कहा कि हम कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ये बहुत हद तक आम फ्लू जैसा ही है, जिसमें काफी खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत सी महसूस होती है।’

पूरब ने आगे बताया, ‘इनाया को सबसे पहले हुआ और बेहद हल्का था। दो दिनों तक खांसी थी और जुकाम भी। फिर लूसी को सीने में ज्यादा तकलीफ हुई, जैसा सब लोग बातें कर रहे हैं, खांसी के लक्षण दिखे। फिर मुझे हुआ। पहले मुझे एक दिन के लिए बहुत तेज़ सर्दी ज़ुकाम ने घेरा। फिर वो ठीक हुआ तो तीन दिनों तक खांसी ने परेशान किया। हममें से तीन को बेहद हल्का 100 से 101 डिग्री बुखार हुआ और थकावट हुई। ओसियन को आखिर में हुआ और उसे तीन रातों तक 104 बुखार रहा। नाक भी बहती रही और हल्की खांसी भी थी। पांचवें दिन उसका बुखार उतर गया।’ पूरब ने ये भी बताया कि वह इस दौरान डॉक्टर से लगातर फोन पर संपर्क में जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here