जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)| जम्मू-कश्मीर की पार्टी पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मुफ्ती का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपना एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है, जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह न हो। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मुफ्ती ने कहा कि ये मुस्लिमों को ‘पाकिस्तानी’, सरदारों को ‘खालिस्तानी’, एक्टीविस्टों को ‘अर्बन नक्सल’ और स्टूडेंट्स को ‘एंटी नेशनल’ और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ कहते है। ऐसे में मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि अगर हर कोई आतंकवादी और एंटी-नेशनल है तो इस देश में हिंदुस्तानी कौन है? क्या केवल बीजेपी के लोग ही हिंदुस्तानी हैं? 

They call Muslims as ‘Pakistani’, Sardars as ‘Khalistani’, activists as ‘Urban Naxal’ & students as members of ‘Tukde Tukde gang’ & ‘anti-national’. I fail to understand if everyone is terrorist & anti-national, then who is ‘Hindustani’ in this country?Only BJP workers?:PDP chief https://t.co/gT07YLMQg5

— ANI (@ANI) November 29, 2020     
मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे डीडीसी चुनावों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब हमने डीडीसी चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, जम्मू-कश्मीर में उत्पीड़न बढ़ गया है। PAGD के उम्मीदवारों सीमित कर दिया गया हैं और उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं है। यदि उन्हें वोट मांगने की अनुमति नहीं मिलेगी, तो उम्मीदवार चुनाव कैसे लड़ेंगे?

उन्होंने आगे आर्टिकल 370 की बात करते हुए कहा कि जब तक कश्मीर मसला हल नहीं हो जाता, समस्या बनी रहेगी और बनी रहेगी। जब तक वे धारा 370 को बहाल नहीं करते तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। मंत्री आएंगे और जाएंगे। बस चुनाव करा देना ही समस्या का कोई हल नहीं है।

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वो मेरी पार्टी पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, क्योंकि मैं अपनी आवाज उठाती हूं। मुझे बार-बार बताया जाता है कि धारा 370 के बारे में मेरी रिहाई के बाद से ही बात हो रही है लेकिन मैं इसके बारे में क्या कर सकती हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here