अभिनेता शेखर सुमन ने 7 दिसंबर को अपना जन्मदिन न मनाने का ऐलान किया है। सुमन ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के चलते वह कोई जश्न नहीं मनाएंगे। सुमन ने इसका ऐलान करते हुए ट्वीट पर लिखा है, ‘7 दिसंबर को मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। सुशांत के लिए कम से कम इतना तो मैं कर सकता हूं। किसी भी तरह के उत्साह का मूड नहीं है। इसकी बजाय मैं यह प्रार्थना करूंगा कि सुशांत के दोषी पकड़े जाएं और जल्दी से यह केस बंद हो।’
इससे पहले 27 नवंबर को शेखर सुमन ने ट्वीट किया था, ‘मैं मानता हूं कि सुशांत के केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी ने अब तक अच्छा काम किया है। पूछताछ, जांच से लेकर गिरफ्तारियों तक एजेंसियों ने जमकर सक्रियता दिखाई है, लेकिन मुझे लगता है कि सबूतों के अभाव के चलते वे असहाय हैं। इसलिए हमें इंतजार करना होगा, शायद एजेंसियां लकी हों।’
सुशांत राजपूत की 14 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत अब भी सवालों के घेरे में है। मुंबई पुलिस शुरुआत में इसे आत्महत्या का केस मान रही थी, लेकिन तमाम विवादों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था। हालांकि सुशांत की मौत से ज्यादा इस केस का फोकस अब ड्रग्स के नेक्सस पर हो गया है। हाल ही में इसी मामले में भारती सिंह के घर और दफ्तर पर एनसीबी ने रेड की थी और उन्हें अरेस्ट कर लिया था। हालांकि बाद में भारती और उनके पति को बेल मिल गई थी।
इससे पहले रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को भी ड्रग्स केस में ही अरेस्ट किया गया था। हाल ही में शौविक को जमानत मिली है, जबकि रिया पहले ही बेल पर जेल से बाहर आ गई थीं। बता दें कि जन्मदिन न मनाने का ऐलान करने वाले शेखर सुमन शुरुआत से ही सुशांत राजपूत केस में ऐक्टिव हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए मांग करते रहे हैं। शेखर सुमन के अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि इसमें बॉलिवुड माफिया का रोल है।