महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतों की हत्या पर सोनिया गांधी से सवाल पूछने पर रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से मुबई पुलिस ने 12 घंटे तक पूछताछ की गई। अर्नब से यह पूछताछ सेंट्रल मुंबई के एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में सोमवार सुबह 9.30 बजे से हुई।

अर्नब ने कहा कि वह सोनिया गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कायम है और उन्होंने जो भी कहा बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा और वे उससे पूरी तरह से संतुष्ट थे। उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज सोमवार की सुबह पूछताछ के लिए तलब किया था। अर्नब ने कहा, ‘‘तथ्य और सबूत पेश कर दिए हैं और सच सामने आएगा। ’

अर्नब की राय

इस वक्त मैं इंसाफ की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। ये लड़ाई मेरे एक सवाल से शुरू हुई थी, मैंने पूछा था कि पालघर में 2 संतों की हत्या हो गई। पूरा संत समाज इंसाफ मांग रहा है, देश हत्या का सच जानना चाहता है तब सोनिया गांधी चुप क्यों हैं? कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार में शामिल है और सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि संतों की आवाज को सुनें और देश के सवालों का जवाब दें। मेरे सवालों के बाद मुझ पर FIR हुई, हमला हुआ, पूछताछ हुई, कल मुंबई पुलिस ने मुझसे करीब 12 घंटे पूछताछ की। मैंने हर सवाल के जवाब दिए लेकिन संतों की हत्या को 12 दिन बीत गए। सोनिया गांधी ने मेरे एक सवाल का जवाब नहीं दिया कि वो संतों की हत्या पर चुप क्यों हैं? देशवासियों मैं आप लोगों का कृतज्ञ हूं। आप लोगों ने जो मुझे समर्थन दिया उससे मेरी ताकत और बढ़ी है अब मेरे अंदर पहले से ज्यादा ऊर्जा है। मैंने कल पूछताछ से पहले कहा था कि मैं न कभी डरा हूं, न कभी डरूंगा, पूछताछ के बाद मैने कहा मैं संत समाज के साथ तब तक सवाल करूंगा। जब तक जवाब नहीं मिलेगा मैंने पहले कहा था। जो सवाल पूछे थे एक इंच भी उससे हटा नहीं हूं। अगर मेरे सवाल गलत होते और अगर मैं सच्चा न होता तो आपके सामने न होता। मैं एक बार फिर आपके सामने हूं क्योंकि आप मेरे साथ हैं और सच की ताकत मेरे साथ है। इसीलिए मैं कह रहा हूं कि मुझसे 12 घंटे नहीं, 12 दिन पूछताछ करो मैं हर दिन हाजिर रहूंगा। लेकिन सोनिया गांधी जी आप मेरे एक सवाल का जवाब दो कि पालघर में संतों की हत्या पर आप चुप क्यों हैं। मुझ पर 200 नहीं ब्लकी 2 हजार FIR कर दो। मैं हर बार पुलिस स्टेशन जाऊंगा लेकिन इस सवाल का जवाब लेकर रहूंगा कि सोनिया गांधी चुप क्यों है। क्योंकि ये मुद्दा अर्नब गोस्वामी का नहीं है ये मुद्दा आप सब का है, देश के संत समाज का है ये मुद्दा भारत का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here