हैदराबाद। हैदराबाद मेट्रो रेल ने मंगलवार को अपनी तरह के पहले मामले में 21 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया। जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में किए जाने वाले हार्ट (दिल) ट्रांसप्लांट के लिए यह कॉरिडोर बनाया गय था। इसके लिए एक स्पेशल मेट्रो ट्रेन एलबी नगर से शाम 4:40 बजे चली और 21 किलोमीटर तक बिना रुके जुबली हिल्स पहुंची।

इस दौरान मेट्रो ने बीच में पड़ने वाले 16 स्टेशनों को नॉन स्टॉप पार किया। मेट्रो में कमिनेनी अस्पताल में भर्ती रहे एक मरीज से निकाला गया उसका धड़कता हुआ हार्ट था, जिसे दूसरे मरीज को लगाया जाना था।

एल एंड टी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर केवीबी रेड्डी ने बताया कि जुबली हिल्स तक पहुंचने के लिए मेट्रो को आधे घंटे से भी कम का समय लगा। उन्होंने कहा, ”सभी स्टेशनों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से पहले ही इस मेट्रो की मूवमेंट के बारे में बताया जा चुका था।” 

उन्होंने बताया कि जैसे ही मेट्रो अपने गंतव्य वाले स्टेशन पर पहुंची, वहां पहले से ही एक एंबुलेंस को तैयार रखा गया था। उसके जरिए से ही जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में उस हार्ट को ले जाया गया। स्टेशन से अस्पताल तक की दूरी एक किलोमीटर की थी। इस मेट्रो में कोई भी यात्री नहीं था और सिर्फ एक मेडिकल एक्सपर्ट की टीम थी, जिसके पास ट्रांसप्लांट किया जाने वाला हार्ट था।

रेड्डी ने यह भी बताया कि देश में यह पहली बार हुआ है, जब मेट्रो ट्रेन के जरिए से हार्ट को ले जाया गया और किसी की जिंदगी बचाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here