वाराणसी। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तुफान ‘ताउते’ का असर कई दिनों से कई राज्यों में दिख रहा है। यूपी में भी बारिश हुई। वहीं अब तूफान ‘यास’ दस्तक देने वाला है, जिसे लेकर चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 27 जिलों में मौसम बदल सकता है।
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने जिले में राजस्व विभाग, एनडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, पीआरडी जवान समेत संबंधित विभागों को अलर्ट किया है। डीएम ने कहा कि सभी सतर्क रहते हुए जान माल का कम से कम नुकसान हो, इसका इंतजाम करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
यूपी के इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए संभावना जताई कि कई जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बौछार और आकाशीय बिजली गिर सकती है। जिन जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया, उसमें वाराणसी, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद का नाम शामिल है। विभाग की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। वहीं इन जनपदों के अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।
चक्रवात का असर से प्रभावित होगा पूर्वांचल
चक्रवात ‘यास’ का असर 28 मई से पहले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखने की बात कही जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों तक दिख सकता है। जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका असर कम होता जाएगा। बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है।
राजस्व विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर
आपदा प्रभारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के जारी अलर्ट के बाद राजस्व विभाग को क्षेत्र में मुस्तैद रहने को निर्देश दिया है। साथ ही जान माल का कम से कम नुकसान हो,इसके लिए मुकम्मल इंतजाम करने को कहा है। एनडीआरएफ की टीम को भी इस बाबत निर्देशित किया गया है। इसके अलावा स्वयं सेवी संस्थाओं को इसके बारे में जानकारी दी गई है। हालांकि तूफान का असर बनारस में कम रहने की बात कही गई है बावजूद जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में तैयारी मुकम्मल है।