अपनी आक्रामक कार्यशैली के लिए जाने जाते हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार दोपहर को अचानक पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस थाने में पहुंचे। विज ने थाने में ड्यूटी में कोताही बरतने पर थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) ललित कुमार, मुंशी डिंपल, नाइट मुंशी अजय और पुलिस इंस्पेक्टर मंदीप को निलंबित किया है। विज ने एक अन्य शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं। विज ने कहा कि इस थाने में कोई भी कार्य कानून से नहीं चल रहा है। मेरा मन तो यह कर रहा था कि सारे थाने को निलंबित कर दूं, लेकिन बहुत सारे दस्तावेज मेरे सामने आए ही नहीं है।

गृहमंत्री ने बताया कि मुंशी के पास बहुत सारी शिकायतें मिलीं है जिन्हें पंजीकृत नहीं किया गया। इसके अलावा जो नाइट मुंशी है उसके पास भी शिकायतें मिलीं है और यह नाइट मुंशी बिना वर्दी के थाने में घूम रहा था, जिन्हें निलंबित किया है। थाने में जाली करंसी भी मिली है, जो बैंक ने थाने में जमा कराई है और बहुत दिनों से इस मामले को दर्ज नहीं किया और कार्रवाई भी नहीं की। पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) के कार्यालय से बहुत से आवेदन मिले हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए थाना प्रभारी (एसएचओ), मुंशी और नाइट मुंशी को निलंबित किया है।

थाने में किसी भी कर्मचारी की कोई रवानगी नहीं दिखाई गई थी। थाने में कोई संतरी तक नहीं है और इंस्पेक्टर द्वारा लिखित-पढ़त तक भी नहीं की गई है। विज ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह पहला थाना है जिसमें कोई संतरी नहीं हैं, कोई भी आए, लूट ले और चला जाए।

गृहमंत्री ने एक महीने की एफआइआर की एक्शन-टेकन रिपोर्ट मांगी है। पंचकूला ने 143 एफआइआर के बारे में, जिनका अनुंसधान या कार्रवाई नहीं हुई है, उसकी भी जानकारी मांगी है। एक शिकायतकर्ता के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उसने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। परंतु बाद में इस शिकायकर्ता ने समझौता पत्र लगा दिया। इसका मतलब ये व्यक्ति इतने गंभीर आरोप लगाकर पुलिस का नाजायज फायदा उठा रहा है। विज ने कहा कि उन्होंने डीसीपी को कहा है कि इसपर पर्चा दर्ज करो। यह शिकायतकर्ता किसी ङ्क्षसगापुर कंपनी का कर्मचारी है। ऐसे कई मामलों के बारे में पुलिस आयुक्त और डीसीपी को एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान ने जो एफआइआर दर्ज करवाई थी, उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। होमगार्ड की दर्खास्त पर एफआइआर दर्ज की है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई है और तुरंत कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here