विशेष संवाददाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक के. एन. गोविंदाचार्य ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे के मद्देनजर अदालती कार्यवाही के सजीव प्रसारण की माँग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। शीर्ष अदालत आगामी चार अप्रैल को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी।
अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई के सजीव प्रसारण की मांग भी की थी
इसके पूर्व अयोध्या विवाद की रोजाना सुनवाई के सजीव प्रसारण के लिए अलग से याचिका दायर करने वाले गोविंदाचार्य ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लम्बित याचिकाओं पर अदालती कार्यवाही के सजीव प्रसारण के लिए नया आवेदन किया है।
कहा-ज्यादा लोगों के सम्पर्क में आने से जजों, वकीलों और पक्षकारों पर खतरा बढ़ा
गोविंदाचार्य के अधिवक्ता विराज गुप्ता ने इस आवेदन पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए दलील दी कि, जजों, वकीलों और पक्षकारों को तमाम लोगों के सम्पर्क में आना पड़ता है, जिससे उनके इस बीमारी की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है।