हरियाणा में कोरोना संक्रमण के चलते एक महीने से बंद स्कूलों को खोलने पर सरकार आज फैसला लेगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सौंपी गई अनुकूल रिपोर्ट से पूरे आसार हैं कि प्रदेश के स्कूल जल्द ही खुल सकते हैं।

कोरोना के चलते स्कूलों को 10 दिसम्बर तक बंद करने का लिया था फैसला

हरियाणा में कोरोना की बढ़ती संक्रमण दर के चलते स्कूलों को 10 दिसम्बर तक बंद करने का फैसला लिया गया था। पिछले कई दिनों से संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है और रिकवरी रेट सुधर रहा है। अब प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। इसी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुझाव दिया गया है कि सभी शिक्षकों और बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया जाए। सिर्फ निगेटिव रिपोर्ट वाले विद्यार्थियों और स्टाफ को ही स्कूल में आने की इजाज़त दी जाए।

21 सितम्बर को नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए खोला गया था स्कूल

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना के चलते 23 मार्च से बंद चल रहे स्कूलों को 21 सितम्बर को नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए खोला गया था। उन्हें अभिभावकों की सहमति से विभिन्न विषयों पर शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूल आने की छूट दी गई थी।

महामारी का दबाव बढ़ा तो 20 नवम्बर को सभी स्कूल दस दिन के लिए कर दिए थे बंद

इसके बाद तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए दो नवम्बर से नियमित कक्षाएं शुरू की गईं थी। महामारी से बचाव के लिए स्कूलों को बंद करने का दबाव बढ़ा तो 20 नवम्बर को सभी स्कूल दस दिन के लिए बंद कर दिए गए थे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर यह अवधि दस दिन और बढ़ा दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here