देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के लाखों कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी में 15-16 फीसदी की बढ़ोतरी और सप्ताह में पांच दिन काम पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। LIC मैनेजमेंट ने पिछली बार 16 फीसदी वेतन बढ़ोतरी प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को बनाते समय, प्रबंधन ने कर्मचारियों के विभिन्न कैडर द्वारा लिए गए होम लोन पर ब्याज दर में 100 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की भी घोषणा की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पहले एलआईसी मैनेजमेंट द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी थी। बता दें कि LIC इस साल देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की भी तैयारी कर रही है।
LIC के इतिहास में पहली इतनी हुई देरी
एलआईसी कर्मचारियों का 1 अगस्त, 2017 से वेज रिविजन बकाया है और यह आमतौर पर पांच साल तक चलता है। यूनियन के एक लीडर ने कहा, एलआईसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक वेज रिविजन में देरी हुई है।
1 लाख करोड़ रुपए का आ सकता है IPO
बता दें कि केंद्र सरकार एलआईसी के आईपीओ से करीब 1 लाख करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले महीने कहा था कि LIC के आईपीओ में कम से कम 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रहेगा। ठाकुर ने कहा था कि सरकार कंपनी की मैजोरिटी शेयरहोल्डर बनी रहेगी। साथ ही उसका मैनेजमेंट पर भी नियंत्रण रहेगा, जिससे पॉलिसीधारकों का हित सुरक्षित रहेगा।
सरकार ने एलआईसी की ऑथोराइज्ड कैपिटल को बढ़ाकर 25,000 रुपए करने का प्रस्ताव किया है, जिससे कंपनी की लिस्टिंग में मदद मिलेगी। फिलहाल 29 करोड़ पॉलिसियों के साथ जीवन बीमा कंपनी का पेड-अप कैपिटल 100 करोड़ रुपए है। LIC की शुरुआत 1956 में 5 करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी के साथ हुई थी। एलआईसी का संपत्ति आधार 31,96,214.81 करोड़ रुपए है।