एक तरफ देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की भारी कमी की खबरें सामने आ रही हैं। केंद्र सरकार कई देशों से ऑक्सीजन और बाकी मेडिकल उपकरण आयात कर रही है। साथ ही कई देशों ने भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। मगर फिलहाल अभी तक मौजूदा स्थिति काबू में आती नहीं दिख रही है। इस बीच देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सजुकी ने एक अहम फैसला लिया है। कंपनी ने अपने सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को मेंटेनेंस के लिए जून के बजाय 1 मई से बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि मेडिकल जरूरत के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके। असल में ऐसी कंपनियों में भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। जब मैन्युफैक्चरिंग रुकेगी तो यहां इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन मेडिकल इस्तेमाल में आएगी।

कम खर्च होती है ऑक्सीजन

मारुति के हरियाणा में दोनों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और साथ ही सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी), 9 मई, 2021 तक बंद रहेंगे। मारुति सुजुकी ने कहा कि यह ऑक्सीजन का एक छोटी उपयोगकर्ता है, मगर इसके वेंडर को बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है और इस समय जब देश कोविड-19 मामलों में हो रही तेज वृद्धि से जूझ रहा है, तो लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सभी उपलब्ध ऑक्सीजन का उपयोग किया जाना चाहिए।

नहीं होगा प्रोडक्शन

मारुति सुजुकी ने अपनी मेंटनेंस क्लोजिंग को समय से पहले लागू करने का फैसला किया है, जो मूल रूप से जून से लागू होना था। इसी तरह 1 से 9 मई तक कंपनी के प्लांट बंद रहेंगे। कंपनी के सभी प्लांट में उत्पादन नहीं किया जाएगा। सुजुकी मोटर गुजरात ने भी ऐसा ही फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here