उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.

महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं अप्लाई

वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1329 पदों पर भर्ती होनी है. इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई 2021 से ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे. इन पदों के लिए महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.

वेबसाइट पर मिलेगी विस्तृत जानकारी

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) समूह ग के 295, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लिपिक) समूह ग के 624 पदों पर तथा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) समूह ग के 358 पदों पर भर्ती होगी. इनमें सतर्कता अधिष्ठान के भी 52 पद शामिल हैं। इससे जुड़ी विस्तृत सूचना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट यूपी पुलिस की वेबासाइट पर उपलब्ध है।

महत्वपूर्ण तारीखें:-

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख : 01 मई, 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 31 मई, 2021

आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख : 31 मई, 2021

आवेदन पत्र जमा करने लास्ट डेट: 31 मई, 2021

रिक्तियों का विवरण
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) – 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) – 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) – 358
कुल रिक्तियां – 1329

आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र
आयु सीमा– 21 से 28 वर्ष

योग्यता : इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्‍यक है. इसके अलावा अभ्यर्थी को कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की होना जरूरी है. विस्तृत सूचना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here