मध्य प्रदेश के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बीतता हुआ साल एक और खुशखबरी देकर जा रहा है। टाइगर ( बाघ) स्टेट के बाद अब मध्यप्रदेश को लेपर्ड स्टेट का खिताब भी हासिल हो गया है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में वर्ष 2018 की लेपर्ड गणना की रिपोर्ट जारी की, जिसमें मध्यप्रदेश 3400 लेपर्ड के साथ टॉप पर रहा है।

वर्ष 2018 की बाघों की गणना के साथ तेंदुओं की गणना भी की गई

वर्ष 2018 की बाघों की गणना के साथ तेंदुओं की गणना भी की गई थी। टाइगर एस्टीमेशन की रिपोर्ट तो जारी कर दी गई थी, लेकिन तेंदुओं से संबंधित रिपोर्ट को रोक लिया गया था। इसी रिपोर्ट को सोमवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जारी किया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में 3421 तेंदुओं की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं और मध्यप्रदेश टॉप पर रहा है। सूची में 1785 तेंदुओं के साथ कर्नाटक दूसरे नंबर पर रहा है। वहीं, 1690 तेंदुओं के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा है। इस रिपोर्ट में देश में कुल 12852 तेंदुओं की मौजूदगी की बात कही गई है, जिनमें से लगभग 25 फीसदी मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं।

3421 तेंदुओं की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here