भारत में कोरोना महामारी तेजी से पैस पसार रहा है। इस बीच देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। भारत में अबतक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीका लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को सरकार की ओर से लगातार प्रेरित किया जा रहा है। वहीं, इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित किए जाने के लिए अलग तरह की पहल किए जा रहे है।
ताजा मामला गुजरात के राजकोट शहर का है यहां टीका के प्रति एक अनोखी पहल किए जाने की खबर है। यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाने पर महिलाओं को सोने की नोज पिन गिफ्ट में दिया जा रहा है।
बता दें कि राजकोट में स्वर्णकार समुदाय ने कोरोना की टीका लगवाने वालों को प्रेरित करने के लिए यह अनूठी पहल की है। कोरोना शिविर में आने वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें खास गिफ्ट भी दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। स्वर्णकार समुदाय की ओर से राजकोट शहर में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया है।
इस शिविर में जो महिला वैक्सीन लगवा रही हैं, उन्हें बतौर गिफ्ट सोने की एक नोजपिन (नथ) दी जा रही है। वहीं, जो पुरुष वैक्सीन लगवा कर निकल रहे हैं, उन्हें गिफ्ट में हैंड ब्लेंडर दिया जा रहा है।
टीकाकरण शिविर में लग रही भीड़
राजकोट में स्वर्णकार समुदाय के इस कैंप में गिफ्ट दिए जाने की घोषणा के बाद से शहरवासियों के बीच टीका लेने की होड़-सी लग गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्वर्णकार समुदाय द्वारा लगाए गए शिविर में लोगों की लाइनें लग रही है।
भारत में चलाया जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। भारत में अब तक सात करोड़ से ऊपर लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक हुए टीकाकरण में से 43 प्रतिशत टीके पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में लगे हैं।