विशेष संवाददाता
जयपुर। हाई कोर्ट की ओर से स्पीकर सी पी जोशी के नोटिस पर स्टे देने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने प्रेस कान्फ्रेस मे एक तीर से तीन निशाने साधे।
उन्होने सचिन पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने गुरुग्राम के होटल मे हरियाणा की भाजपा सरकार के सहयोग से 18 विधायकों को नजरबंद कर रखा है। उनमें कई विधायक अस्वस्थ भी बताए जाते हैं।
गहलौत ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो ईडी, इन्कम टैक्स और सीबीआई से राजस्थान मे छापे डलवा रही है।
राजस्थान के राज्यपाल से उन्होने अपील की कि वो संवैधानिक पद की गरिमा के अनुकूल काम करें। सोमवार को विधानसभा की बैठक
आहूत करें। हम अपने विधायकों को लेकर राज भवन मे उनसे मिलने जाएँगे। उन्होंने परोक्ष चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता राज भवन का घेराव भी कर सकती है।
उधर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना की वजह से विधानसभा की बैठक बुलाने से इनकार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मुझसे मिल सकते हैं। लेकिन वह अकेले आएं। कोरोना के चलते उनको विधायकों को साथ लाने की जरूरत नहीं है।