अब आपका मोबाइल फोन आपके अधिकतर काम घर से पूरा करने में मदद करता है। चाहे आपके बैंक का कोई काम हो या फिर किसी से वीडियो कॉल के जरिए बात करना। साथ ही अब चैटिंग ऐप्लीकेशन के जरिए लोग कुछ सेकेंड्स में ना सिर्फ एक दूसरे से बात कर रहे हैं, बल्कि फोटो और वीडियो तक भी भेज दे रहे हैं। लेकिन, इन सुविधाओं के साथ ही साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब नए-नए तरीकों से लोगों को चंगुल में फंसाया जा रहा है। अब साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल या आपके ओर से भेजे गए वीडियो को हथियार बनाया है और इनके जरिए लोगों को जाल में फंसाने की कोशिश हो रही है।
ऐसे में गृह मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर सिक्योरिटी और साइबर सेफ्टी अवेयरनेस ट्विटर हैंडल ‘साइबर दोस्त’ पर इसे लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि आपको वीडियो कॉल करते समय और किसी को भी अपना वीडियो भेजने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में जानते हैं कि ‘साइबर दोस्त’ की ओर से क्या जानकारी दे रहे हैं और किन बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है…
साइबर दोस्त की सलाह?
साइबर दोस्त ने ट्वीट कर रहा है अनजान वीडियो कॉल से सावधान रहें। साथ ही एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
खूबसूरत लड़की या सुंदर लड़के की ओर से आता है वीडियो कॉल
साइबर दोस्त की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधी किसी खूबसूरत लड़की या सुंदर लड़के के रूप में वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके बाद साइबर अपराधी इस वीडियो चैट को रिकॉर्ड करके आपको ब्लैकमैल किया जा सकता है। बता दें कि इस तरह के कई केस पहले भी सामने आ चुके हैं, जिसमें वीडियो कॉल से ब्लैकमेल लोगों के अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं। इसलिए ध्यान रखें कि किसी भी अनजान वीडियो कॉल का जवाब ना दें, अपने जानकार से ही वीडियो कॉल के माध्यम से बात करें।
वीडियो शेयर करते वक्त ध्यान रखें
अगर आपके पास आपका कोई आपत्तिजनक वीडियो है तो उसे ऑनलाइन माध्यम से कभी शेयर ना करें। कई बार बार फोन हैकिंग या आपका अकाउंट हैक होने से आपको काफी दिक्कत हो सकती है। इसलिए फोन पर वीडियो शेयर करते वक्त काफी सावधानी रखनी चाहिए, वर्ना आपकी ये गलती आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
कोरोना की मदद को लेकर भी किया था अलर्ट
इससे पहले भी साइबर दोस्त की ओर से जानकारी दी गई थी कि अगर आप कोरोना वायरस से जुड़ी कोई मदद मांग रहे हैं तो सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस दौरान आपकी निजी जानकारी के जरिए हैकर्स इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।