पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री व जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बाबूराम भट्टराई की ओर से बकरीद के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विदेश मामलों के प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. विजय चौथाईवाले ने विवादित ट्वीट के खिलाफ आपत्ति जताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है।

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टराई ने बुधवार की सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को नदी में दूध डालते हुए दिखाया गया है। नीचे उन्होंने लिखा है कि ‘विश्वास एक खतरनाक चीज है जिसके तहत दूध को नदी में फेंका जाता है और पेशाब पीया जाता है। उनके इस ट्वीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विदेश मामलों के प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ.विजय चौथाईवाले ने आपत्ति जताई है। चौथाईवाले ने उन पर हिंदू मान्यताओं और रीति-रिवाजों का अपमान करने का आरोप लगाया है। चौथाईवाले ने रीट्वीट करते पर लिखा है कि ‘प्रिय बाबूरामजी, यह स्पष्ट है कि आपने और आपके सहपाठियों ने बक़रीद के अवसर पर हिंदू मान्यताओं और रीति-रिवाजों का अपमान किया है। आपको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

नेपाली पूर्व उपप्रधानमंत्री ने भी जताया विरोध

नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री व राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा ने भी डॉ. बाबूराम भट्टाराई का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘योगी के नदी में दूध डालने से आपका सिर क्यों दर्द कर रहा है लेकिन क्या आप भूल गए कि आपने नदी में मानव रक्त, मृतकों के शवों और जीवित लोगों को बहाया है। उन्होंने लिखा कि आग से खेलने की कोशिश मत करें। धर्म और आस्था की बराबरी न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here